Tuesday, March 25, 2025

सिगरेट वाले बाबा/ कप्तान बाबा

 लखनऊ के #मूसाबाग में लडाई 18 मार्च 1858 को शुरू हुई थी। इस लडाई मे घायल कैप्टन एफ. वेल्स की की मौत 21 मार्च 1858 को यहां हुई थी । उस समय की परंपरा अनुसार युद्ध घायल सैनिक व अधिकारी लडाई वाली जगह पर दफना दिए जाते थे ।

कैप्टन एफ वेल्स की कब्र को उनके दोस्त और कैप्टन एल बी जोंस ने बनवाया था।
पता नहीं कब कैप्टन एफ वेल्स वॉल

सिगरेट वाले बाबा/ कप्तान बाबा के रूप मे मशहूर हो गए और उनके कब्र पर सिगरेट और शराब चढ़ने लगी । फिर दावा किए जाने लगा कि यहां जो मुराद मांगी जाती है वह पूरी होती है।
#लखनऊ के अनपढ़ों ने इस कब्र को मज़ार कहना शुरू कर दिया और लखनऊ के पत्रकारों ने इस दरगाह कहना शुरू कर दिया। एक कब्र को दरगाह लिखने वाले या मजार लिखने वालों की दिमागी हालत क्या रहती होगी इसका अंदाजा लगाना कोई कठिन काम नहीं है।

No comments:

Post a Comment