Saturday, August 13, 2011

Hum Behnon Ke Liye Mere Bhaiya


1969 "अनजाना" रिलीज़ हुई थी लक्ष्मी-प्यारे और आन्नद बक्षी की जुगल बंदी जबरदस्त फ़ार्म में थी,इस राखी गीत के लिए फिल्म में जगह नहीं थी फिर यह गाना फिल्म में डाला गया जो हिट हुआ, और नाज़िमा पर छाप लग गयी बहन वाले रोल करने की,1972 बे-इमान में Best Supporting Actress का फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता था रोल मनोज कुमार की बहन का. टावरहॉउस (1962)से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जिद्दी (1964) गजल (1964) अप्रैल फूल (1964) फ़रियाद (1964)आरजू (1965) निशान (1965)आये दिन बहार के (1966) दिल्लगी (1966) औरत (1967) राजा और रंक (1968) अनजाना (1969) डोली (1969) तमन्ना (1969) वारिस (1969)अभिनेत्री (1970) अधिकार (1971) हेरोइन का रोल
बे -ईमान (1972) दो यार (1972) मेरे भैया (१९७२) राखी और हथकड़ी (1972) हनीमून (1973) मनचली (1973)अमीर गरीब (1974)अलबेली (1974)उजाला ही उजाला (1974)Dayar- e-मदीना(1975) में हेरोइन का रोल साइड हेरोइन बहन का रोल ही उनके हिस्से में आया एक बेमिसाल अभिनेत्री नाज़िमा ने किसी भी रोल से परहेज़ नहीं किया बहन की भूमिका में को फिट और हिट थी बताया जाता है 1975 में सिर्फ 27 साल की उम्र में उनकी मौत केंसर से हो गयी थी और उनकी मौत के बाद "रंगाखुश" (1975)सन्यासी (1975) रिलीज़ हुई थी.

No comments:

Post a Comment