Saturday, October 29, 2011
Begum Akhtar - tere anjaam pa rona aaya
बेगम अख्तर,ग़ज़ल,ठुमरी,दादरा की Mallika-e-Ghazal (Queen of Ghazals) पैदाइश 7 अक्टूबर 1914 को फैज़ाबाद में हुई हुई इस बात में कोई शक नहीं है,30 अक्टूबर को उनकी विलादत मानते है कुछ लोग पर पुराने लखनऊ के अम्बर गंज में पंसद बाग़ के उनके पुश्तेनी कब्रिस्तान में मौजूद उनकी कब्र पर विलादत 31 अक्टूबर 1974 दर्ज है.यहाँ पर उनकी माँ की
भी कब्र है बेगम अख्तर ख्वाहिश थी जब उनका इंतकाल हो तो उन्हें पसंद बाग़ में उनकी वालिदा की
कब्र के पास दफनाया जाए
Friday, October 28, 2011
Sun Mere Sajan - Madhuri Dixit & Tapas Paul - Abodh
"अबोध"1984 माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म हीरो थे "तापस पौल" बैनर था राजश्री, निर्देशक थे गोविन्द मुनीस,"अबोध" के बाद वो "आवारा बाप"1985 , "स्वाति" और कर्मा" 1986 और उत्तर दक्षिण"हिफाजत" "मोहरे" 1987 में दिखाई थी और "तेज़ाब" 1988 ने उन्हें बना दिया "धक् धक् गर्ल"1988 में "खतरों के खिलाडी,"इलाका"और दयावान रिलीज़ हुई थी 1989 में "सात"1990 में "नौ"1991 में चार,1992 में"सात 1993 में "पांच"1994 में "दो" 1995 में "तीन" 1996 , में दो,1997 में पांच,1998 में दो, 19999 में चार 2000 एक में,2001 में दो, 2002 में दो और 2007 में आजा नाच ले के वो फिल्मों में नहीं दिखाई दी,माधुरी शंकर दीक्षित आज कल साबुन के विज्ञापन में नज़र आ रही है
Monday, October 17, 2011
हिसार का एक सच यह भी----
2009 के लोक सभा चुनाव में हरियाणा में 10 में से 9 सीटें जीती थी 2009 में हिसार लोक सभा की सीट चौधरी भजन लाल ने जीती थी,3 जून 2011 को चौधरी भजन लाल इस दुनिया में नहीं रहे इसलिए यहाँ उपचुनाव हुआ.चमत्कारी "पाक साफ़' टीम अन्ना यहाँ पहुंची और उस कांग्रेस को हराने की अपील कर डाली जो यहाँ लड़ाई में थी ही नहीं यकीन ना तो नतीजे देख ले जयप्रकाश तो कभी यहाँ लड़ाई में थे ही नहीं फिर टीम अन्ना ने किसे हराया ?
कुलदीप बिश्नोई, बेटे हैं चौधरी भजन लाल के,अजय चौटाला बेटें हैं चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के कुलदीप बिश्नोई,के भाई हैं चन्र्द मोहन बिश्नोई,सोरी चाँद मोहम्मद जिन्होंने साल 2008 में इस्लाम कबूल कर लिया और फिजा से निकाह कर लिया 2009 में फिर वो चन्र्द मोहन बिश्नोई, बन गये कुलदीप बिश्नोई साफ़ सुधरी छवि के हैं अजय चौटाला पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं
हरियाणा से आज तक "दूध से ज्यादा धुली महान भारतीय जनता पार्टी" अब तक एक भी सीट लोक सभा की जीत नहीं पाई है यहाँ हमेशा कांग्रेस और उससे निकले लोग ही लोकसभा और विधान सभा में जाते रहे हैं कुलदीप बिश्नोई भी पुराने कांग्रेसी हैं वैसे हरियाणा "आया राम और गया राम"के लिए मशहूर है 17 अक्टोबर को चेनल अन्ना फेक्टर का गुणगान करेंगे पर सच तो यह कांग्रेस तो यहाँ थी ही नहीं पर इस कमी का फायदा महान भारतीय जनता पार्टी' को मिलना चाहिए था जो 2014 के लिए अभी से सपनो की दुनिया में खो गयी है
Sunday, October 16, 2011
SHEHNAI - AANA MERI JAAN SUNDAY KE SUNDAY
तब कैमरा एक पोजीशन में रहता था,राजकुमार संतोषी के पापा पी.एल.संतोषी ने गीत लिखा था और निर्देशन भी किया,संगीतकार\गायक थे सी,रामचंद्र,जो चिल्तकर के नाम से भी जाने जाते थे फिल्म है 1947 की सुपर हिट ":शहनाई "
Tuesday, October 11, 2011
Thursday, October 6, 2011
Saturday, October 1, 2011
KISMAT - Kajra Mohobbat Wala
"kismat", 1968, this song showcases two beautiful heroines, the first "Babita Bhambani" and the second " Vishwajit kumar chaterjee"
Subscribe to:
Posts (Atom)