Monday, October 17, 2011

हिसार का एक सच यह भी----


2009 के लोक सभा चुनाव में हरियाणा में 10 में से 9 सीटें जीती थी 2009 में हिसार लोक सभा की सीट चौधरी भजन लाल ने जीती थी,3 जून 2011 को चौधरी भजन लाल इस दुनिया में नहीं रहे इसलिए यहाँ उपचुनाव हुआ.चमत्कारी "पाक साफ़' टीम अन्ना यहाँ पहुंची और उस कांग्रेस को हराने की अपील कर डाली जो यहाँ लड़ाई में थी ही नहीं यकीन ना तो नतीजे देख ले जयप्रकाश तो कभी यहाँ लड़ाई में थे ही नहीं फिर टीम अन्ना ने किसे हराया ?
कुलदीप बिश्नोई, बेटे हैं चौधरी भजन लाल के,अजय चौटाला बेटें हैं चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के कुलदीप बिश्नोई,के भाई हैं चन्र्द मोहन बिश्नोई,सोरी चाँद मोहम्मद जिन्होंने साल 2008 में इस्लाम कबूल कर लिया और फिजा से निकाह कर लिया 2009 में फिर वो चन्र्द मोहन बिश्नोई, बन गये कुलदीप बिश्नोई साफ़ सुधरी छवि के हैं अजय चौटाला पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं
हरियाणा से आज तक "दूध से ज्यादा धुली महान भारतीय जनता पार्टी" अब तक एक भी सीट लोक सभा की जीत नहीं पाई है यहाँ हमेशा कांग्रेस और उससे निकले लोग ही लोकसभा और विधान सभा में जाते रहे हैं कुलदीप बिश्नोई भी पुराने कांग्रेसी हैं वैसे हरियाणा "आया राम और गया राम"के लिए मशहूर है 17 अक्टोबर को चेनल अन्ना फेक्टर का गुणगान करेंगे पर सच तो यह कांग्रेस तो यहाँ थी ही नहीं पर इस कमी का फायदा महान भारतीय जनता पार्टी' को मिलना चाहिए था जो 2014 के लिए अभी से सपनो की दुनिया में खो गयी है

1 comment: