एक जन्म दिन ऐसा भी
कमल सडाना जन्म 21 अक्टूबर 1971 पिता बृज बीते दौर के नामी निर्माता निदेशक और लेखक थे,माँ सईदा खान बीते दौर की हेरोइन,कमल के बारे में बताने से पहले बृज और सईदा खान के बारे में ब्रज गुजरांवाला,पंजाब, पाकिस्तान 6 अक्टूबर
कमल सडाना जन्म 21 अक्टूबर 1971 पिता बृज बीते दौर के नामी निर्माता निदेशक और लेखक थे,माँ सईदा खान बीते दौर की हेरोइन,कमल के बारे में बताने से पहले बृज और सईदा खान के बारे में ब्रज गुजरांवाला,पंजाब, पाकिस्तान 6 अक्टूबर
1933 मैं पैदा हुए थे जिनका असली नाम था बृज मोहन सडाना, हिंदी सिनेमा में इस परिवार ने कई कलाकार दिए हैं बृज ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 1952 में भूले भटके से कई थी,बृज ने कई सुपर हिट और यादगार फ़िल्में दी,1959 नई राहें, 1960 तू नहीं और सही, 1963 उस्तादों के उस्ताद, 1966, अफसाना,यह रात फिर ना आयगी, 1967 नाईट इन लन्दन,1969 यकीन,,दो भाई,1971 कठपुतली, 1972 विक्टोरिया न.203,1974 पैसे की गुडिया, 1975 चोरी मेरा काम,1976 एक से बढ़कर एक, 1979 मगरूर 1980 Bombay 405 माइल्स,1981 प्रोफेसर प्यारेलाल,1983 तक़दीर,1985 ऊंचे लोग,1988 मर्दों वाली बात.सईदा खान ने 1949 में फिल्म चांदनी रात से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी ,शायद उनकी पहली फिल्म बतौर हेरोइन1960 में रिलीज़ हुई फिल्म अपना हाथ जगन्नाथ ,हीरो थे किशोर कुमार , हनीमून 1961 हम मतवाले नौजवान ,मॉडर्न गर्ल ,कांच की गुडिया ,वांटेड ,1962 मैं शादी करने चला, Flat No. 9 , 1964 चार दरवेश 1965 एक साल पहले,मैं हूँ अल्लादीन , सिंदबाद, अलीबाबा और अल्लादीन , बेखबर,1966 यह ज़िन्दगी कितनी हसींन है,1968 कन्यादान ,वासना .1970 में इनकी आखिरी फिल्म रिलीज़ हुई Murder On Highway ब्रज से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया.नम्रता और कमल दो बच्चे थे इस जोड़ी के .कमल की पैदाइश 21 अक्टोबर 1971 को हुई थी,कमल ने 1992 में फिल्म रिलीज़ फिल्म बेखुदी से शुरुआत की थी इस फिल्म में उनकी हेरोइन थी काजोल,1993 रंग, (दिव्या भारती)1994 बाली उम्र को सलाम 1995, रॉक डांसर, हम सब चोर हैं,1996 हम हैं प्रेमी,1997 निर्णायक 1998 मोहब्बत और जंग कमल को कामयाबी नहीं मिली उन्होंने काम करना छोड़ दिया साल 2006 में टेलीविजन धारावाहिक कसम से वापसी की,साल 2007 में कमल निर्माता बने फिल्म थी Karkash जो आज तक रिलीज़ नहीं हुई ,साल 2007 में कमल ने अपने पिता की फिल्म विक्टोरिया नंबर 203जो 1972 में रिलीज़ हुई जो सुपर हिट साबित हुई थी का रीमेक किया यह फिल्म 31 अगस्त 2007 को रिलीज़ हुई थी इस फिल्म में एओम पूरी , अनुपम खेर , जिमी शेरगिल ,Preeti Jhangiani , जावेद जाफरी , जॉनी लीवर के साथ अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सोनिया मेहरा भी थी जो विनोद महरा (स्व.) की बेटी हैं.कमल ने इस फिल्म में विलंन का रोल किया था कमल की विक्टोरिया नंबर 203 को कामयाबी नहीं मिली थी ने लिसा जॉन से शादी की है Angath बेटे का नाम है, 21 अक्टूबर, 1990 कमल का बीसवा जन्मदिन था इस रात कमल अपने दोस्तों के साथ पार्टी में चले गये,और उस रात पता नहीं क्या हुआ बृज अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहली गोली सईदा खान को मार दी दूसरी गोली का निशाना बनी नम्रता , बृज सदमे में थे खूब रोये और चिल्लाए और तीसरी गोली उन्होंने खुद को मारी "The first bullet hit his mother. The second hit his sister. And before the shock of his father carrying a gun could settle in, a bullet had ripped through his own neck as well. It was half past midnight on October 21, 1990, and being his 20th birthday, Kamal Sadanah even had friends over, one among them slowly raising his wrist, now a blooming hibiscus of horror, for a bullet was ensconced in it."
पता नहीं किस जूनून ने जो हावी था बृज पर उसने एक परिवार खत्म कर दिया और उस रात कमल घर पर होते तो उनका भी अंत हो चुका होता पर मारने वाले से बड़ा बचाने वाले होता है जाको राखे सैयाँ मार सके न को
पता नहीं किस जूनून ने जो हावी था बृज पर उसने एक परिवार खत्म कर दिया और उस रात कमल घर पर होते तो उनका भी अंत हो चुका होता पर मारने वाले से बड़ा बचाने वाले होता है जाको राखे सैयाँ मार सके न को
No comments:
Post a Comment