Friday, January 22, 2010

14 साल के बाद लगता है महिलाओं को 33% का आरक्षण मिलकर ही रहेगा आज इसे महिला दिवस के अवसर पर लोकसभा में पेश कर दिया जाएगा इसके मौजूदा सरूप को लेकर विरोध हो रहा है,lucknow में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड (वोमेन) अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर का कहना है की 33% के बजाए 50% आरक्षण मिलना चाहिए
"मेरी प्रतिकिर्या बिलकुल ठीक नहीं हैं,क्योंकी में चाहती हूँ 14 साल के बाद यह इतना अहम् बिल आ रहा है, और इसका विरोध भी शुरू हो गया है,शुरू से ही विरोध होता चला आया है इसको हम 33 % नहीं चाहते हम 50% चाहते हैं,क्योंकी 33% होगा तो क्रीमी लेयर वहां सब पहुँच जायगी और कोटे में कोटा की बात हो रही है उसमें फिर लड़ाई झगडा और विवाद शुरू जायेगी और जो मुस्लिम महिलाएं, दलित महिलाएं हैं तो उनको भी पूरा न्याय नहीं मिल पायेगा तो क्रीमी लेयर पहुँच जाएगा

No comments:

Post a Comment