Wednesday, March 10, 2010

लोकल न्यूज़

एम् 7,1000.3000,3500.वी.एच.एस.पर शूट होता था,फिर एडिटिंग और वी.सी. आर.से कोपी,जब केबिल पर टेलीकास्ट हुआ तो ट्रेकिग आउट हो गयी.फिर CD और DVD का इस्तेमाल होने लगा वी.एच.एस.कैमरे कहीं पीछे छूट गये, आधे घंटे के बुलेटिन बदल गये,लोकल न्यूज़ का दबदबा भी खत्म हो गया,जो नियम क़ानून बने थे वो भी खत्म हो गये,साल 2002 में लखनऊ में नियम क़ानून बने थे जिनका पालन 30 जून 2004 तक होता रहा,तब की सरकार के फारमान के खिलाफ माथुरा और आगरा से हाई कोर्ट में रिट हुई.और उन्हें स्टे मिल गया लखनऊ से कोर्ट में गया और १९ महीने की लम्बी लड़ाई के बाद "एस.एस..न्यूज़" को भी स्टे मिल गया 14 फरवरी 07 को मेने लोकल न्यूज़ से खुद को दूर कर लिया.अब रीजनल और नेशनल चैनल,DTH लोकल न्यूज़ के सामने बाकी कसर खुद लोकल न्यूज़ चलाने वालों ने पूरी कर दी,लोकल न्यूज़ का गोल्डेन वक्त २००७ तक रहा अब इन लोकल न्यूज़ को कौन देखता है ? और यह कहाँ चलती है ? हाँ 1-2, लोकल न्यूज़ आज भी कुछ बेहेतर कर रही हैं (और है)

No comments:

Post a Comment