Sunday, July 24, 2011

बेमिसाल सोफिया लारेन

सोफिया लारेन हौलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं,जिनका नाम आज भी इज्ज़त से लिया है १९५० में अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करने वाली सोफिया लारेन ने हौलीवुड में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया था,बेमिसाल एक्टिंग,एक्टिंग खुबसूरत और बेमिसाल करेक्टर, हौलीवुड जहाँ सुबह शुरू ही प्रेम कथा शाम तक ख़त्म हो जाती है वही सोफिया लारेन ने एक पुरुष से प्यार और उसी से शादी की अनोखी मिसाल बना थी जिस पर आज भी उनका ही हक़ है,1950 से 1960 के बीच उनकी कुल 48 फिल्में रिलीज़ हुई,1961 से 2011 तक कुल 46 फिल्म आई Sophia Loren: Her Own Story 1980 में रिलीज़ हुई थी ,१९५० और १९५१ के बीच सोफिया लारेन को छोटे-२ रोल मिलते थे कहीं भीड़ में कहीं बार में तो कभी किसी आफिस में दिखाई देती थी Two Nights with Cleopatra
से पूरी दुनिया में शोहरत मिली सोफिया लारेन की मुलाकात 1950 में कार्लो Ponti से हुई थी तब सोफिया महज़ 15 साल की थी और कार्लो Ponti 37 साल के थे इन दोनों ने 17 सितंबर, 1957 को शादी कर ली. हालांकि, कार्लो Ponti ने आधिकारिक तौर पर इतालवी कानून के तहत अपनी पहली पत्नी Giuliana से तलाक नहीं लिया था लिहाज़ा उनकी शादी 1962 में रद्द हो गयी और वे द्विविवाह के आरोपों से बच गये थे, 1965 में, कार्लो Ponti को पानी पहली पत्नी Ponti Giuliana से तलाक मिला फ्रांस में और 9 अप्रैल, 1966 को सोफिया लारेन, कार्लो Ponti ने शादी कर ली बाद में कार्लो Ponti फ्रांसीसी नागरिक बन गए थे तब फ्रांस के राष्ट्रपति जार्ज Pompidou थे तमाम दिक्कतों के बाद सोफिया लारेन कार्लो Ponti की यह बेमिसाल जोड़ी बनी रही,सोफिया लारेन के दो बेटे हैं कार्लो Ponti जूनियर (जन्म 29 दिसंबर, 1968) और Edoardo Ponti (जन्म 6 जनवरी, 1973):उसका जी बेटियों साशा अलेक्जेंडर और एंड्रिया Meszaros हैं सोफिया लोरेन के तीन पोते है. लूसिया Ponti (जन्म 12 मई, 2006), विटोरियो Ponti (जन्म3 अप्रैल, 2007) . और लियोनार्डो Fortunato (जन्म 20 दिसंबर, 2010) सोफिया Loren और कार्लो Ponti का साथ 10 जनवरी, 2007 तक बना रहा,कार्लो Ponti कई बीमारियों के चलते कमज़ोर हो चुके थे,बीमारियाँ ही कार्लो Ponti की मौत की वजह बन गयी थी...............1..........

2 comments:

  1. विस्तृत जानकारी अच्छी लगी ।

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया,माथुर साहब

    ReplyDelete