प्रेम नाम है मेरा,प्रेम चोपड़ा,
"प्रेम चोपड़ा, हिन्दी फिल्मों के शानदार विलन रहे, उन्होंने 320 फिल्मों में अभिनय किया है.ज्यादातर फिल्मों में खलनायक होने के बावजूद अपने सॉफ्ट स्पोकेन ढ़ंग के लिए मशहूर रहे है. प्रेम चोपड़ा की पैदाइश 23 सितम्बर 1935 को लाहौर में पंजाबी परिवार में हुई थी वो छह बच्चों में तीसरे नम्बर पर थे,बटवारे के बाद,चोपड़ा परिवार लाहौर को छोड़ कर शिमला,आ बसा,उनके पिता रणवीर लाल चोपड़ा,
"प्रेम चोपड़ा, हिन्दी फिल्मों के शानदार विलन रहे, उन्होंने 320 फिल्मों में अभिनय किया है.ज्यादातर फिल्मों में खलनायक होने के बावजूद अपने सॉफ्ट स्पोकेन ढ़ंग के लिए मशहूर रहे है. प्रेम चोपड़ा की पैदाइश 23 सितम्बर 1935 को लाहौर में पंजाबी परिवार में हुई थी वो छह बच्चों में तीसरे नम्बर पर थे,बटवारे के बाद,चोपड़ा परिवार लाहौर को छोड़ कर शिमला,आ बसा,उनके पिता रणवीर लाल चोपड़ा,
चाहते थे की प्रेम डॉक्टर बने उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. फिल्मों में जब प्रेम चोपड़ा आये थे तब विलन के तौर पर प्राण,के.एन.सिंह,,एन.ऐ.अंस ारी,मदनपुरी,जीवन,तिवारी, अजीत,का दबदबा था शायद वो पहली बार फिल्म "वो कौन थी "1964 में वो विलेन बने,हम हिन्दुस्तानी 1960 से उन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र नामे को शुरू किया था,1960 में चौधरी कर्नेल सिंह पंजाबी फिल्म में हीरो बने,हेरोइन थी विमला,फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला,पर फिल्म बॉक्स आफिस पर औंधे मुह गिर गयी थे,"मुड मुड के न देख" के बाद वो 1962 में नज़र आये फिल्म "मैं शादी करने चला में" प्रेम चोपड़ा ने कामयाबी के लिए लम्बा संघर्ष किया 1967 में जब उपकार सुपर हिट रही और उन्हें यकीन हो गया की अब उन्हें नौकरी नहीं करनी पड़ेगी तो उन्होंने "टाइम्स आफ इंडिया" से इस्तीफा दे दिया.प्रेम चोपड़ा ने अभिनेता प्रेमनाथ(राजेंद्र नाथ,नरेन्द्र नाथ) की बहन से शादी की है राज कपूर प्रेम चोपड़ा के sadu भाई थे,( शोमैन राज कपूर की पत्नी की बहन),प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं: रकिता,पुनीता,और प्रेरणा, पुनीता ने अभिनेता विकास भल्ला से शादी की है, जबकि प्रेरणा चोपड़ा ने अभिनेता शरमन जोशी से शादी की है. दो अनजाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार 1976 के लिए मिला था,साल 2004 मैं "भारतीय सिनेमा के लीजेंड" का पुरस्कार मिला इनके अलावा "लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड",1998 में इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार,"लायंस क्लब पुरस्कार,"अशोक पुरस्कार"आशीर्वाद पुरस्कार "और" पंजाबी कला संगम पुरस्कार से भी सम्मानित भी हो चुके हैं,प्रेम चोपड़ा ने 1960 के दशक से लेकर 1990 तक हीरो के साथ जोड़ी बना कर काम किया,मनोज कुमार,देव आनन्द,धर्मेन्द्र,राजेश खन्ना,अमिताभ बच्चन,गोविंदा के साथ काम किया,1990 के दशक में वो फिल्मों में हास्य और चरित भूमिका में नज़र आने लगे और बिंदु का ज़िर्क किये बगैर नहीं रहा जा सकता डोली 1969 में पहली बार बिंदु ने उनके साथ काम किया था दो रास्ते 1969,कटी पतंग 1970 से बनी यह जोड़ी 19993 तक कई फिल्मों में नजर आई इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी 1993 में आंसू बने अंगारे.
"वो कौन थी " में वो मनोज कुमार के साथ थे शहीद में सुखदेव,पूनम की रात 1965 उपकार 1966,यादगार 1970,पूरब पश्चिम 1971,बेईमान1972, सन्यासी 1975,कार्न्ती 1981,कलयुग और रामायण 1987 क्लर्क,संतोष 1989 में काम किया,फिल्म डोली से राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी बन गयी इस जोड़ी ने 19 फ़िल्में की जिनमें 15 कामयाब रही रही थी,
1991 में रिलीज़ हुई घर परिवार इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी,डोली,दो रास्ते 1969, कटी पतंग 1970 दाग A Poem of Love 1973, अजनबी 1973 प्रेम नगर 1974 महा चोर 1975 महबूबा 1976 ,त्याग1977,आँचल,जानवर,सौतन ,मकसद, आवाज़,1984)शत्रु, ऊँचे लोग,घर परिवार,वापसी,बेबस रही, अमिताभ बच्चन के साथ प्यार की कहानी 1971, रास्ते का पत्थर 1972,गहरी चाल 1973 दो अनजाने 1976 ईमान धरम 1977 त्रिशूल 1978 The Great गैम्बलर, काला पत्थर 1979,राम बलराम,दोस्ताना (1980) नसीब 1981 खुददार,देश प्रेमी (1982) अँधा कानून,पुकार(1983)मर्द (1985)शहेंशाह (1988),देव आन्नद के साथ दुनिया (1968) प्रेम पुजारी (1970) हरे रामा हरे कृष्णा (1971) छुपा रुस्तम (1973) डार्लिंग डार्लिंग (1977) देस परदेस (1978) लूटमार (1980) सच्चे का बोल बाला 1989, शशि कपूर के साथ आमने- सामने (1967) एक श्रीमान एक श्रीमती (1969) वचन (1974) दो मुसाफिर (1978) सवाल (1982)बंधन कच्चे धागों का (1983)घर एक मंदिर (1984),शम्मी कपूर के साथ तीसरी मंजिल (1966) लाट साहेब (1967) पगला कहीं का (1970),सुनील दत्त के साथ मेरा साया (1966) पापी (1977) संजीव कुमार के साथ निशान 1965 आधा दिन आधी रात 1977 हाथ्कड़ी 1982,राजकपूर के साथ around the वर्ल्ड 1967 दो जासूस 1975 गोपीचंद जासूस 1982 ,राजेंद्र कुमार के साथ अनजाना (1969) झुक गया आसमान (1968) आप आये बहार आयी1971,गोरा और काला (1972),जीतेन्द्र के साथ वारिस (1969) हिम्मत (1970) जवाब (1970) कसम खून की, दिलदार 1977 दिल और दीवार 1978 निशाना 1980 रक्षा,शाका 1981,प्रेम तपस्या,मवाली (1983)सरफ़रोश (1985),धर्मेन्द्र के साथ,राजा जानी 1972१९७२ )कीमत,जुगनू, झील के उस पार 1973 पाकेट मार 1974 ड्रीम गर्ल 1977 फन्देबाज़ 1978 आज़ाद 1978 अलीबाबा और 40 चोर 1980,आस पास 1981,दो दिशाएं 1982,सितमगर 1985,हुकूमत1987,दिलीप कुमार के साथ दास्तान 1972 बैराग 1976,दुनिया 1984,फ़िरोज़ खान के साथ अपराध 1972 काला सोना 1975 जादू टोना 1977,ऋषि कपूर के साथ बोबी 1973 बारूद 1976 राजा 1975 झूठा कहीं का 1979 धन दौलत 1980 दौलत के दुश्मन 1983 नगीना 1986,प्रेम ग्रन्थ 1996 सनी दयोल के साथ बेताब 1983 मंजिल मंजिल 1984 अर्जुन 1985 सवेरे वाली गाडी 1986 जोशीले 1989, विश्वजीत के साथ सगाई 1966 रविन्द्र कुमार के साथ कुंवारी 1966 किशोर कुमार के साथ की हाय मेरा दिल (1968 ) अजय साहनी समाज को बदल डालो 1970 नूतन के साथ लगान 1971 कबीर बेदी के साथ हलचल 1971, राकेश रोशन के साथ, नफरत 1973 विक्रम जब अँधेरा होता है 1974 विनोद मेहरा के साथ दो झूट 1975 Sansani: The Sensation (1981), विनोद खन्ना के साथ लगाम 1976 ,एक और एक ग्यारह 1981 नविन निश्चल के साथ सबूत (1980)मोहनीश बहल तेरी बाँहों में 1984 हेमा मालिनी के साथ राम तेरा देश 1984 जैकी के साथ आज का दौर, 1985 राज बब्बर के साथ हकीकत,1985, प्रेम चोपड़ा की कुछ और फ़िल्में हैं सिकंदरे ऐ-आज़म 1965,थीफ of Baghdad 1977 भवानी जंक्शन, Bond 303 टेलीफोन, राम तेरे कितने नाम,काली बस्ती,3D Saamri 1985,अविनानाश,प्रीति,इलज़ा म,स्वर्ग से सुन्दर,वापसी 1986, हिरासत,हवालात,इन्साफ की पुकार,मजाल,मर्द की ज़बान,वतन के रखवाले 1987, महावीर,चरणों की सौगंध, शुक्रिया,मेरा मुकदर,मेरा शिकार,गुनाहों का फैसला,सागर संग्राम 1988, सिक्का,दाता, दानापानी, जंगबाज़,अभिमन्यु दूध का क़र्ज़,गरीबों का दाता,रखवाला,इंदिरा,दावपेंच ,आखिरी बदला,कानून की आवाज़,कानून का कर्ज़,मिटटी और सोना,घराना,मजबूर,1989 , पाप की कमाई,Police पब्लिक,आतिशबाज़,आज़ाद देश के गुलाम,आग का गोला,काली गंगा 1990,इन्साफ का खून फूल बने अंगारे,मस्तकलंदर, वीरता,1991 घर जमाई,आज का गूंडा राज, तहलका,खिलाडी, त्यागी,बेवफा से वफ़ा, विरोधी,प्रेम दीवाने,मेरे सजना साथ निभाना,खेल 1992 संतान,15th August आजा मेरी जान,इज्ज़त की रोटी,फूल और अंगार,क्षत्रिय,जागृति,आँसू बने अंगारे 1993,Andaz (TV series) आशिकमस्ताने,रघुवीर,जल्लाद, अहंकार,अब इंसाफ होगा,आओ प्यार करें,यार गद्दार,ब्रह्मा,प्रेम योग,बेताज बादशाह, The Law, लाडला,इंसानियत,राजा बाबु,गोपाला,करण,चीता, 1994 दीया और तूफ़ान,ज़माना दीवाना,सपूत,साजन की बाहों में The don, God and Gun आजमाईश,जवाब (1995), हम हैं प्रेमी,दानवीर,Sikander (video) नमक,Return of Jewel Thief मेरा हिंदुस्तान 1996 गुप्त The Hidden Truth (1997)
1991 में रिलीज़ हुई घर परिवार इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी,डोली,दो रास्ते 1969, कटी पतंग 1970 दाग A Poem of Love 1973, अजनबी 1973 प्रेम नगर 1974 महा चोर 1975 महबूबा 1976 ,त्याग1977,आँचल,जानवर,सौतन
No comments:
Post a Comment