Friday, February 5, 2010
आपको को तो पुलिस रोकती नहीं है
अगर आप हैलमेट का इस्तेमाल करतें हैं तो यकीनन लखनऊ पुलिस आपको रोकेगी नहीं,बाइक चलाते वक्त मेरा ताज मेरे सर पर होता है,और लोग हमेशा मुझसे सवाल करतें हैं आपको को तो पुलिस रोकती नहीं है फिर आप क्यों हैलमेट लगाते हैं ?मेने जगह २ लोगों को देखा है की हैलमेट बाइक पर पीछे बैठने वाले के हाथ में होता है और पुलिस को देखते ही सर पर,अगर टाइमिंग अचछी नहीं रही तो हैलमेट ना पहने के १० बहाने शुरू.आज "देवा" इस दुनिया में नहीं है,साइकल वाले से टकरा गये हेड इंजरी हो गयी इलाज़ होता रहा,चुपके से आई मौत उन्हें अपने आगोश में ले गयी,विशाल भाई इस लिए बच गये की वो हैलमेट पहने थे,आज लखनऊ देश के हर छोटे बड़े शहर में ना जाने कितने लोग बगैर हैलमेट मौत का शिकार होते हैं, हैलमेट बाइक पर कहीं ना कहीं बंधा होता है,लोगों को ३०० रूपये का जुर्माना अदा करना पड़ता है,इसलिए हैलमेट साथ में होता है वरना कम लोगों को परवाह अपने सर की.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sanjogji
ReplyDeleteAap sahi kah rahe hain log laparvah bhee hain aur shekhi me bhi helmet nahi pahantey hain jo galat hai.khud ki bhalai ke liye pahnna chahiye.