गीताबाली,हरकीर्तन कौर (1930 – 21 जनवरी 1965) हिंदी फिल्मों की ब्लैक & -वाईट के दौर की मशहूर अदाकारा रही हैं, गीता बाली का जन्म विभाजन के पूर्व के पंजाब में हुआ था । वह सिख थीं और उनके फ़िल्मों में आने से पहले उनका परिवार काफी गरीबी में रहता था। 1950 के दशक में वह काफी मशहूर अदाकारा थीं,गीताबाली ने बतौर बाल कलाकार अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की थी,लगभग 12 साल की उम्र में,बतौर नायिका उनकी पहली फिल्म थी "बदनामी" जिसने उन्हें स्टार बना दिया था.1948 जलसा,सुहागरात,1949 बड़ी बहन, बन्सरिया,भोली,दुलारी,दिल की दुनिया, गरीबी, गलर्स स्कूल,जलतरंग,किनारा,नेकी और बदी,1950 में थी बावरे नैन जो निर्देशित की थी राजकपूर के गुरु केदार शर्मा ने हीरो राजकपूर,1950 में भाई बहन,गुलनार,निशाना, 1951 में भगवान् दादा के साथ आई थी अलबेला जिसके गाने आज भी मशहूर हैं "शोला जो भड़के दिल मेरा धडके" बाज़ी,बेदर्दी, एक था लड़का,घायल, जौहरी,निरंजन,लचक,नखरे,1952
इंस्पेक्टर,लालटेन,पौकेटमार
गुरुदत्त के साथ काम किया शम्मी कपूर के साथ चार फिल्म की 23 अगस्त 1955 को अपने से दो साल छोटे शम्मी कपूर से शादी कर ली,आदित्य और कंचन बेटे और बेटे फ़िल्मी दुनिया से दूर है, शादी के बाद भी वो फिल्मों में काम करती रही,राजकपूर जो बाद में उनके जेठ बने के साथ बावरे नैन और ससुर पृथ्वीराज कपूर के साथ आनंदमठ में हेरोइन बन कर आई ,21 जनवरी 1965 को उनकी मौत smallpox. की वज़ह से हुई थी, रानो, बन रही थी राजेंद्र सिंह बेदी के मशहूर नावेल एक चादर मैली पर रानो का किरदार मिला था गीता बाली को उनके देवर के किरदार में थे उस वक्त के उभरते कलाकार धर्मेन्द्र की,70 के दौर नायिका योगिता बाली भांजी हैं गीता बाली की,सिर्फ 35 साल की उम्र में गीता बाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया,पर ब्लैक & -वाईट का 50 और 60 का दशक उनकी याद दिलाता रहेगा.
इंस्पेक्टर,लालटेन,पौकेटमार
गुरुदत्त के साथ काम किया शम्मी कपूर के साथ चार फिल्म की 23 अगस्त 1955 को अपने से दो साल छोटे शम्मी कपूर से शादी कर ली,आदित्य और कंचन बेटे और बेटे फ़िल्मी दुनिया से दूर है, शादी के बाद भी वो फिल्मों में काम करती रही,राजकपूर जो बाद में उनके जेठ बने के साथ बावरे नैन और ससुर पृथ्वीराज कपूर के साथ आनंदमठ में हेरोइन बन कर आई ,21 जनवरी 1965 को उनकी मौत smallpox. की वज़ह से हुई थी, रानो, बन रही थी राजेंद्र सिंह बेदी के मशहूर नावेल एक चादर मैली पर रानो का किरदार मिला था गीता बाली को उनके देवर के किरदार में थे उस वक्त के उभरते कलाकार धर्मेन्द्र की,70 के दौर नायिका योगिता बाली भांजी हैं गीता बाली की,सिर्फ 35 साल की उम्र में गीता बाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया,पर ब्लैक & -वाईट का 50 और 60 का दशक उनकी याद दिलाता रहेगा.

 
 
geeta ji ko film baazi kaise mili? kabhi likhen agar koi janakari ho to
ReplyDelete